केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में क्या सोना बन गया पीतल? तीर्थ पुरोहित के आरोपों पर कमेटी ने दी सफाई
Kedarnath Temple: बद्री-केदार मंदिर समिति का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें सोने की लागत 1 अरब 15 करोड़ रुपयेबताई गई है.यह बिना तथ्यों के भ्रामक जानकारी प्रसारित कर जनमानस की भावनाएं आहत करने का प्रयास किया गया है.
Uttarakhand News: केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित और चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाई गई सोने की परतों पर सवाल खड़े किए हैं. तीर्थ पुरोहित का आरोप है कि सोना, पीतल में तब्दील हो गया है और इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, बद्री-केदार मंदिर समिति (BKTC) ने एक प्रेस नोट जारी करते हुये कहा कि सोशल मीडिया में भ्रमित करने वाली जानकारी फैलाई जा रही है
दरअसल, चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. तीर्थ पुरोहित वीडियो जारी करके बता रहे हैं कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाया गया सोना अब पीतल में बदल गया है.