Uttarakhand Weather : मसूरी जाने का कैंसल कर दीजिए प्लान; मौसम की वजह से ये बड़ी दिक्कत आ सकती है सामने
कैम्पटी व मसूरी बैण्ड अगलाड़ पुल के समीप गश्ती बैण्डों के डिम्टा बैण्ड के समीप पहाड़ी खिसकने तथा मलवा बोल्डर व पेड़ सड़क पर आने से छह घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। एनएच-पीडब्लूडी की जेसीबी द्वारा सड़क पर आए मलवा व बोल्डर हटाने के बाद दोपहर बारह बजे तक यातायात फिर से शुरू हो पाया। बी द्वारा सड़क पर पड़ा मलवा हटवाकर यातायात चालू करवाया।
मसूरी। शाम से गुरूवार सुबह आठ बजे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से अनेक सड़कें मलवा व बोल्डर सड़क पर आने से यातायात के लिए घंटों बंद रही जिस कारण से लोगाें को बहुत परेशानियों को सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
मसूरी चकराता एनएच 707ए, कैम्पटी व मसूरी बैण्ड अगलाड़ पुल के समीप गश्ती बैण्डों के डिम्टा बैण्ड के समीप पहाड़ी खिसकने तथा मलवा बोल्डर व पेड़ सड़क पर आने से छह घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। एनएच-पीडब्लूडी की जेसीबी द्वारा सड़क पर आए मलवा व बोल्डर हटाने के बाद दोपहर बारह बजे तक यातायात फिर से शुरू हो पाया। हालांकि एनएच लोनिवि के अधिकारी मात्र दे घंटे यातायात बंद होने की बात कर रहे हैं।
यातायात बंद रहने से समीपवर्ती नैनबाग, पंतवाड़ी, पुरोड़ा, डामटा, नौगांव, गरखेत से मसूरी आने वाले वाहन दोपहर एक बजे बाद ही मसूरी आ पाए जिससे ताजे दूध व सब्जियों की आपूर्ति बाधित रही। अनेक दुग्ध वाहनों को वापिस लौटना पड़ा।