हम तब भी साथ थे, हम अब भी साथ हैं” – आपदा के समय फिर अपनों के साथ खड़े दिखे सौरभ बहुगुणा
सितारगंज: बारिश का सीजन जारी है और प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के साथ कई मैदानी क्षेत्र भी इसका प्रभाव झेल रहे हैं। विशेषतौर पर सितारगंज विधानसभा के कई क्षेत्रों में हर बार की तरह इस बार भी आपदा की स्थिति बन पड़ी है। क्षेत्रवासियों के लिए विधायक सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति सबसे बड़ी संजीवनी रही। उन्होंने ना केवल खड़े रहकर अधिकारियों को निर्देश दिए बल्कि लोगों से बातचीत भी की।
विधायक सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के आपदा प्रभावित इलाकों, झाड़ी नंबर 09, अरविंद नगर 2.5-07-08, रुदपुर पुल, उकरौली ग्राम पंचायत का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए।
बता दें कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित जिलाधिकारी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस दौरान विधायक बहुगुणा के साथ उपस्थित थे। सौरभ बहुगुणा ने कहा, ” सबसे ज़रूरी है मुश्किल समय में अपनों के साथ खड़े रहना। पिछले सालों में भी हमने घर घर पहुंचकर, ज़मीनी हकीकत जानकर, लोगों का दर्द समझकर काम किया है। आज जब एक बार पुनः स्थिति खराब है तो हम फिर साथ हैं। मैं आपके साथ खड़ा हूं।”
गौरतलब है कि युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा पिछली बार भी क्षेत्र में हुए जलभराव की स्थिति के बीच लोगों के साथ मौजूद थे। उन्होंने पानी में जा जाकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। सौरभ बहुगुणा को यही बात सबसे अधिक खास बनाती है। उन्हें वादों और घोषणाओं से अधिक अपनों के साथ समय बिताने और उनके सुख दुख बांटने में आनंद मिलता है। शायद यही कारण भी है कि वह आज सितारगंज समेत पूरे प्रदेश की जनता के प्रिय हैं।
बहरहाल, आज निरीक्षण के दौरान बहुगुणा के साथ जिलाधिकारी, एडीएम तथा पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, विद्युत, रिवेन्यू के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।