Vikasnagar News: पड़ोसी ने बच्चे को डांटा, स्वजन पहुंचे तो कर दी लाठी-डंडों से पिटाई; 7 पर केस दर्ज
Vikasnagar News सहसपुर कस्बे में थाने में एक व्यक्ति ने सात लोगों के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज कराया है। पड़ोसी ने बच्चे को डांटा तो समझाने के लिए स्वजन पहुंचे। वहीं पहुंचने पर चार सगे भाइयों समेत सात व्यक्तियों ने बच्चे के स्वजनों के साथ लाठी डंडे लोहे के पाइप से पिटाई कर डाली। जिसमें तीन व्यक्ति चोटिल हो गए।
देहरादून के विकासनगर में बच्चे को लेकर दो पक्षों में जमकर लड़ाई हो गई। सहसपुर कस्बे में थाने में एक व्यक्ति ने सात लोगों के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज कराया है। पड़ोसी ने बच्चे को डांटा तो समझाने के लिए स्वजन पहुंचे। जिस पर चार सगे भाइयों समेत सात व्यक्तियों ने बच्चे के स्वजनों के साथ लाठी डंडे, लोहे के पाइप से पिटाई कर डाली। जिसमें तीन व्यक्ति चोटिल हो गए।
थाना सहसपुर की पुलिस ने सात व्यक्तियों के खिलाफ बलवे, मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहसपुर में जाबिर के परिवार का बच्चा पड़ोसी के यहां पर चला गया, जिस पर पड़ोसी ने उसे डांट दिया। बच्चे ने जब अपने घर आकर बताया तो उसके स्वजन समझाने पहुंचे।
समझाने पहुंचे तो हुआ हमला
समझाने पहुंचे चार सगे भाइयों युसूफ, मेहताब, शाहरुख खान, कयूब, अयूब, आसिया व मीना ने जाबिर व उसके परिवार के सदस्यों के साथ लाठी डंडों व लोहे की पाइप से पिटाई शुरू कर दी। जिसमें तीन व्यक्ति चोटिल हुए।
सात व्यक्तियों पर केस दर्ज
जाबिर ने थाने में तहरीर देकर सात व्यक्तियों के खिलाफ एक राय होकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार झगड़े में तीन व्यक्ति चोटिल हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पति ने रास्ता रोका तो पत्नी ने दर्ज करा दिया मुकदमा
कोतवाली में ग्वालदम थराली की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार सुमन शाह पत्नी विक्रम शाह ग्वालदम थराली चमोली ने तहरीर दी कि विक्रम शाह निवासी शक्ति विहार फेस तीन निकट लिटिल हाई स्कूल विकासनगर ने ब्लाक काया्रलय के पास उसका रास्ता रोका और जान से मारने की धमकी दी। पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। जिसके चलते पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।