Vikasnagar News: अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरी, दो की मौके पर मौत; अन्य का इलाज जारी

Spread the love

सोमवार को तहसील क्षेत्र के सीमांत सारनी गांव से त्यूणी बाजार की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी दारागाड़-कथियान मार्ग पर नायली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे वाहन सवार 18 वर्षीय युवती रिंकी पुत्री जुमान सिंह निवासी सारनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोमवार को तहसील क्षेत्र के सीमांत सारनी गांव से त्यूणी बाजार की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी दारागाड़-कथियान मार्ग पर नायली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे वाहन सवार 18 वर्षीय युवती रिंकी पुत्री जुमान सिंह निवासी सारनी की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि वाहन सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चालक तिलक सिंह और प्रेम सिंह दोनों निवासी सारनी को राजस्व पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर निजी वाहन से उपचार के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी में भर्ती कराया है।

नायब तहसीलदार ग्यारूदत्त जोशी ने कहा राजस्व पुलिस ने जो कब्जे में लेकर पंचनामा भर त्यूणी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद स्वजन को सौंप दिया। घटना से क्षेत्र में शोक छा गया।