Vegetable Price Hike: महंगाई का डंक, जनता पस्त; आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम
Vegetable Price Hike सब्जियों के दाम बारिश के बाद आसमान छूने लगे। दाम बढ़ने के पीछे मैदानी क्षेत्रों में वर्षा बताई जा रही है। सब्जी विक्रेता शहजाद अली ने बताया कि नजीबाबाद मंडी में भी कम सब्जी पहुंच रही है। ऐसे में ताजा सब्जी भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बरसात के कारण कुछ दिन में आलू टमाटर व प्याज के दाम और अधिक बढ़ सकते हैं।
कोटद्वार, जागरण संवाददाता। बरसात के शुरू होते ही सब्जियों के दामों ने आसमान छूना शुरू कर दिया है। एक सप्ताह पूर्व चालीस रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई का सबसे बड़ा असर गरीब व सामान्य परिवारों पर पड़ रहा है।
यही नहीं, कई सब्जियों के दामों में अभी और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार के बाजार में अधिकांश सब्जियां मैदानी क्षेत्रों से आती हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दामों ने आम जन की जेब ढीली कर दी है।
सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे मैदानी क्षेत्रों में वर्षा बताई जा रही है। सब्जी विक्रेता शहजाद अली ने बताया कि नजीबाबाद मंडी में भी कम सब्जी पहुंच रही है। ऐसे में ताजा सब्जी भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बरसात के कारण कुछ दिन में आलू, टमाटर व प्याज के दाम और अधिक बढ़ सकते हैं।
पाव भर खरीद रहे सब्जी
सब्जियों के बढ़ रहे दाम का असर नागरिकों की थालियों में दिखने लगा है। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि महंगाई के कारण अधिकांश ग्राहक पाव भर सब्जी ही खरीद रहे हैं। महंगी सब्जियों से लोगों को कब राहत मिलेगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इधर, गृहणियों ने सब्जियों के दाम बढ़ने पर थाली में सब्जी की मात्रा में कटौती करनी शुरू कर दी है। अधिकांश गृहणियां टमाटर खरीदने के बजाय टोमेटो प्यूरी से काम चलाने लगी हैं।
आसमान छूने लगे दाम
सब्जियां एक सप्ताह पूर्व वर्तमान दाम
- टमाटर 40 रुपये 80 रुपये
- प्याज 20 रुपये 30 रुपये
- आलू 20 रुपये 30 रुपये
- भिंडी 20 रुपये 40 रुपये
- फूल गोभी 80 रुपये 100 रुपये
- मटर 60 रुपये 100 रुपये