Uttarkashi Bus Accident Update: गंगोत्री हाईवे पर बस दुर्घटना, ज्यादातर घायलों की स्थिति बेहतर; जानें अपडेट…

Spread the love

Uttarkashi Bus Accident Update गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते रविवार को गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में रात के समय कुल 14 घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में इन घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकांश घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।‌ अन्य 14 घायल डीएच उत्तरकाशी में हैं।वहीं आज सुबह सभी 7 शवों को हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया।

Uttarkashi Bus Accident Update: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते रविवार को गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में रात के समय कुल 14 घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में इन घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकांश घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।‌ अन्य 14 घायल डीएच उत्तरकाशी में हैं। वहीं आज सुबह पुलिस विभाग के शव वाहन से सभी 7 शवों को हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया।

गत रविवार को हुई बस दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू करने का कार्य चार घंटे तक चला। पुलिस व राज्य आपदा मोचन बल के जवानों के साथ स्थानीय ग्रामीण व व्यापारी भी रेस्क्यू में जुटे रहे। इससे रेस्क्यू कार्य में तेजी आई और 27 घायलों को दो घंटे के अंतराल में सौ मीटर गहरी खाई में पेड़ के सहारे अटकी बस से बाहर निकालकर समय से अस्पताल पहुंचाया जा सका।