Uttarakhand: व्यापारी से मांगी रंगदारी, कहा- गुंडा टैक्स दो वरना…; मना करने पर दर्जनों बदमाशों ने की तोड़फोड़

Spread the love

बैंकों की खींची हुए वाहन को अधिकृत यार्ड में रखने के एवज में व्यापारी से हर माह 50 हजार की रंगदारी मांगी गई। इनकार करने पर उन्होंने तमंचे और धारदार हथियार के बल पर यार्ड में पार्क वाहन और फर्नीचर तोड़ दिए। इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बैंकों की खींची हुए वाहन को अधिकृत यार्ड में रखने के एवज में व्यापारी से हर माह 50 हजार की रंगदारी मांगी गई। इनकार करने पर उन्होंने तमंचे और धारदार हथियार के बल पर यार्ड में पार्क वाहन और फर्नीचर तोड़ दिए। इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, वार्ड चार शुक्ला फार्म निवासी अमित कुमार पांडेय पुत्र नारद पांडेय ने सौंपी तहरीर में कहा है कि शुक्ला फार्म तीनपानी में उनकी श्याम मोटर्स नाम से फर्म है। जहां पर बैंकों की खींची हुए वाहन खड़ा करने का अधिकृत यार्ड है। वह अपने सिक्योरिटी गार्ड दिनेश और राहुल के साथ रहता भी है। 

पहले मांगा 10 हजार रुपये का गुंडा टैक्स

भदईपुरा निवासी विकेश यादव पुत्र विजय बहादुर यादव, हेमंत मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र घनश्याम मिश्रा अपने 4-5 साथियों के साथ अक्सर आकर उसे धमकी देते रहते हैं कि वह बैंक की गाड़ियां मोहल्ले में खड़ी कर बैठे-बैठे रुपये कमा रहा है, इसलिए उन्हें हर माह 10 हजार रुपये टैक्स चाहिए। 

अमित ने बताया कि जब उसने 10 हजार रुपये का टैक्स के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि गुंडा टैक्स चाहिए। टैक्स न देने पर कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। इस नुकसान को देखते हुए उसने विकेश यादव पुत्र विजय बहादुर यादव, हेमंत मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र घनश्याम मिश्रा को 10 हजार रुपये प्रति माह देने लगा। 

हर माह 50 हजार रुपये देने का बनाया दबाव

31 अगस्त की शाम विकेश यादव, हेमंत मिश्रा उर्फ मोनू, अंकित थापा पुत्र प्रदीप थापा, सौरभ गंगवार पुत्र सुंदर लाल गंगवार उसके यार्ड में आए और हर माह 50 हजार रुपये देने का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर तमंचा निकाल कर गोली भरने लगे और उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। 

यह भी पढ़ें:- युवती से जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा था फैक्ट्री स्वामी का भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद विकेश यादव, हेमंत मिश्रा उर्फ मोनू, अंकित थापा, शेखर कश्यप उर्फ शेख, सौरभ गंगवार उर्फ लुटिया, आदित्य पांडेय, धर्मेन्द्र कुमार उर्फ नेता, अभिषेक यादव, रवि शेख यादव, ओमवीर यादव उर्फ बिल्ला अपने 5-10 अन्य साथियों के साथ आए और यार्ड में जबरन घुस गए। इस दौरान उन्होंने वहां पर पार्क आडी, इनोवा, थार, समेत अन्य वाहन और फर्नीचर तोड़ दिए। यह देख उन्होंने विरोध किया तो उन पर तमंचे के बल पर हमला कर दिया। 

कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर 10 नामजद समेत अन्य पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।