US Nagar News : दरऊ में छापा मार कर प्रतिबंधित मांस बरामद; पुलिस को चकमा देकर सभी आरोपी फरार
Udham Singh Nagar News Update बता दें कि दरऊ में इससे पहले भी कई मामले गोकशी के आ चुके हैं। सूचना पर पुलिस कई बार कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके दरऊ में गोकशी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वहीं अब ताजा मामले में सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दरऊ में छापा मार कर 1.70 किग्रा गोमांस बरामद कर लिया। पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने चार नामजद सहित छह के विरुद्ध उत्तराखंड गोंवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार सुबह दरऊ निवासी अशफाक के अपने भाई गुलशाद व साथियों के साथ पुराना स्लॉटर हाउस के पास खेत में गोकशी की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो छह लोग घेरे में बैठ मॉम्स के टुकड़े करते दिखाई दिए। पुलिस को आता देख कर गो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर धान के खेतों से भागते हुए नानक पुरी टांडा सड़क की तरफ भाग गए। भागते हुए तस्करों को पुलिस टीम ने पहचान लिया।
मौके पर पुलिस ने गोंवंश के अवशेष के साथ 1.70 क्विंटल गोमांस बरामद कर लिया। सूचना पर पशु चिकित्सक डा. मृगेश चौधरी ने मौके पर पहुंच कर बरामद मांस का नमूना ले सुरक्षित रख लिया। उसे जांच के लिए लैब में भेजने की व्यवस्था की गई। पुलिस ने फरार गो तस्कर अशफाक पुत्र महबूब, गुलशाद पुत्र महबूब, तजम्मुल पुत्र फारूख निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा व जलीस पुत्र नवी अहमद निवासी मजरा मड़ैया ग्राम दरऊ थाना किच्छा सहित दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। फरार आरोपित पूर्व में भी गोकशी में जेल जा चुके है। पुलिस आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।