डीजीपी की दो टूक नसीहत….यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से ना करे कोई अभद्रता,

Spread the love

देहरादून, चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ होने वाली अभद्रता के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसको खुद पुलिस महानिदेशक ने गंभीरता से लेते हुए कहा है कि पुलिस को सहनशीलता के साथ काम करना होगा जिससे पुलिस की छवि खराब ना हो, उन्होंने कहां की पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में 24 – 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं इस बात को भी ध्यान में रखना होगा ।। वही उन्होंने पुलिसकर्मियों को नसीहत देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले किसी भी श्रद्धालु के साथ अभद्रता ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.।। उन्होंने कहा कि एक मामला उनके संज्ञान में आया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने की कार्रवाई भी कर दी गई है।