Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें! बारिश के चलते देहरादून से चलने वाली ये चार ट्रेन 17 जुलाई तक रद
Train Cancelled वर्षा के चलते विभिन्न स्टेशनों पर जलभराव के चलते देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनें 17 जुलाई तक रद रहेंगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार लक्सर दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों पर बारिश के चलते जलभराव के चलते कुछ ट्रेनों को रद किया गया है। देहरादून रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर शुक्रवार को दिनभर लंबी कतार लगी रही।
rain Cancelled: वर्षा के चलते विभिन्न स्टेशनों पर जलभराव के चलते देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनें 17 जुलाई तक रद रहेंगी। इनके अलावा 15 जुलाई को मुज्जफरपुर जाने वाली राप्ती गंगा और देहरादून काठगोदाम नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 तक रद रहेगी। देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर का संचालन हरिद्वार से किया गया।
वंदे भारत और इंदौरी एक्सप्रेस रवाना
शनिवार को वंदे भारत और इंदौरी एक्सप्रेस देहरादून से रवाना हुई। शनिवार सुबह 5:50 इंदौरी एक्सप्रेस रवाना हुई। इसके बाद देहरादून आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह सात बजे रवाना हुई। शाम पांच बजे नई दिल्ली शताब्दी और रात को कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस का संचालन होगा। ये ट्रेनें लक्सर आउटर लाइन से होकर गुजरेंगी।
जलभराव के चलते कुछ ट्रेन रद
देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार, लक्सर, दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों पर बारिश के चलते जलभराव के चलते कुछ ट्रेनों को रद किया गया है।
इनमें देहरादून से चलने वाली देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस और देहरादून सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस 17 जुलाई तक रद रहेगी।
देहरादून अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस लक्सर आउटर लाइन से जाएगी। इसके अलावा उपासना एक्सप्रेस देहरादून से रद रहेगी। यह ट्रेन नजीबाबाद व रूड़की तक चलेगी। देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी 15 जुलाई को भी रद रहेगी।
हरिद्वार तक आ रही ट्रेनों के यात्रियों को बसों से गंतव्य तक पहुंचाया
बारिश के चलते जो ट्रेनें हरिद्वार तक ही आ रही हैं, इन ट्रेनों के यात्रियों को परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गब्र्याल ने परिहवन विभाग को ट्रेनें सुचारू नहीं हो जाने तक यात्रियों को हरिद्वार से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
ये ट्रेनें चलती रहेंगी
- देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस,
- देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस,
- देहरादून अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस,
- देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस,
- इंदौरी एक्सप्रेस का संचालन जारी रहेगा। ये ट्रेनें लक्सर के बाहर से गुजरेंगी।
दून से वंदे भारत समेत पांच ट्रेनें हुई रवाना
गुरुवार देर शाम तक माेतीचूर ट्रेक से मलबा हटने का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार को दून से वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें रवाना हुई तो यात्रियों को राहत मिली। बीते कुछ दिनों से रद्द हो रही ट्रेनों के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोई अपने घर नहीं जा पा रहा तो कई व्यापारी खरीददारी के लिए दूसरे शहर नहीं जा पा रहे थे।
शुक्रवार को देहरादून से देहरादून आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस, देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून इंदौर इंदौरी एक्सप्रेस, देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस और देहरादून अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस दून से रवाना की गई।
पूछताछ काउंटर पर लंबी कतार
देहरादून रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर शुक्रवार को दिनभर लंबी कतार लगी रही। ट्रेनों के चलने का समय और टिकट वापसी समेत अन्य जानकारी जानकारी लेने के लिए देर शाम तक काउंटर पर यात्रियों का तांता लगा रहा। जबकि वेटिंग हाल में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली।