Uttarakhand Tourism: आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा शुरू, 15 यात्री भीमताल से हुए रवाना
Adi Kailash – Om Parvat Yatra केएमवीएन ने आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा के दूसरे चरण के पहले बैच के 15 यात्रियों का फूलों की माला पहनाकर और कुमाऊंनी टोपी पहनाकर स्वागत किया। यात्रियों को केएमवीएन भीमताल लाया गया जहां से उन्हें आदि कैलाश के लिए रवाना किया गया। यह यात्री 22 से 29 सितंबर तक आदि कैलाश यात्रा करेंगे।
Adi Kailash-Om Parvat Yatra: कुमाऊं मंडल विकास निगम की तरफ से संचालित आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा रविवार से शुरू हो गई।
दूसरे चरण का प्रथम बैच में 15 यात्रियों के दल को आदि कैलाश के लिए रवाना किया गया। जिसमें सात पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। इन यात्रियों को रविवार सुबह 6:05 बजे काठगोदाम से एक कार और एक बस के माध्यम से केएमवीएन भीमताल लाया गया।