आज यमुना कलोनी स्थित शासकीय आवास पर उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभागीय उच्चाधिकारी सहित रूसा सलाहकार उपस्थित रहे।
आज यमुना कलोनी स्थित शासकीय आवास पर उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभागीय उच्चाधिकारी सहित रूसा सलाहकार उपस्थित रहे। बैठक में राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत 50 निर्धन एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को पीएचडी के लिये प्रत्येक माह रूपये 5 हजार की स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया गया, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं।
इसके अलावा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रदेशभर के दो दर्जन राजकीय महाविद्यालयों में नैक मूल्यांकन कराया जायेगा, जिसके लिये विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक में विभागीय अधिकारियों को दो दर्जन राजकीय मॉडल कॉलेजों की स्थापना एवं दो राजकीय विश्वविद्यालय में सेंट्रल रिसर्च लैब की स्थापना हेतु डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिये।