फटी जींस का बयान फिर ना पड़ जाए पूर्व सीएम पर भारी… कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Spread the love

देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर अपने पुराने फटी जींस वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि वह आज भी अपने उस बयान पर कायम है जिसको लेकर अब एक बार फिर कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि तीरथ सिंह रावत इसी तरीके के बयानों के चलते अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक गवा चुके हैं ऐसे में अब तो उन्हें संभाल जाना चाहिए वही कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उन्हें संविधान का पाठ पढ़ाते हुए कहा है कि जहां अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर भाजपा के नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं तो वही पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन्हें संस्कारों से जोड़ते हुए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं।।