कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पांडे के इस्तीफे के बाद उठ रहे सवाल….

Spread the love

देहरादून, राज्य में कांग्रेस की हार के बाद अब इस इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे ने सबसे पहले अपने पद से इस्तीफा दिया है।। जिसको लेकर अब प्रदेश कांग्रेस के नेता भी उन्हें सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं ।। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि इस्तीफा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है ऐसे में दीपिका पांडे को इससे बचना चाहिए था उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने से कार्यकर्ताओं का भी मनोबल टूटता है ऐसे में बड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं को मजबूती देने के लिए उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए लेकिन यहां स्तीफो का दौर शुरू हो गया है उन्होंने कहा कि चुनाव में हार और जीत की सामूहिक जिम्मेदारी होती है लेकिन कोई भी नेता इस तरीके से इस्तीफा देता है तो वह सही नहीं है।। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी सोशल मीडिया पर पार्टी लाइन से हटकर पोस्ट ना डालें की भी नसीहत दी है।।