प्रदेश कांग्रेस के नए कप्तान 24 को लेंगे जिलाध्यक्षों की बैठक…

Spread the love

देहरादून, कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं जहां कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वह अपने गृह क्षेत्र में दौरा करने निकले हैं जहां वो इष्ट देवता के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे ।। इसके साथ ही वो कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे।। पहले चरण में कुमाऊं के बाद फिर 23 वो देहरादून वापस लोटेंगे और 24 अप्रैल को सभी जिला अध्यक्षों और कांग्रेस फ्रंटल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।। उन्होंने बताया कि बैठकों के बाद फिर प्रदेश अध्यक्ष गढ़वाल दौरे पर जाएंगे जहां में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए नई कार्यकारणी की रूपरेखा भी तैयार करेंगे।।