शहीद आंदोलनकारी के खिलाफ की गई टिप्पणी से खफा पूर्व राज्यमंत्री ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन…

Spread the love

देहरादून राजधानी के नगर निगम में कल बोर्ड बैठक के दौरान पार्षद मीना बिष्ट द्वारा शहीद राजेश रावत जो कि राज्य आंदोलनकारी भी थे पर की गई टिप्पणी से नाराज होकर पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र रावत उर्फ मोनी के नेतृत्व में कई पूर्व पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने एसएसपी देहरादून को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।।जितेंद्र रावत का का कहना है कि उत्तराखंड राज्य शहीदों के सपनों और उनकी शहादत पर बना है ।।जिनकी वजह से राज्य बना आज उन्हीं को कोसा जा रहा है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है मामले में एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि मामले में गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।।