हुजूर जांच है या मजाक….. डॉ0 निधि उनियाल प्रकरण की जांच गई ठंडे बस्ते में
देहरादून,
पिछले दिनों हुए दून अस्पताल की महिला डॉक्टर निधि उनियाल और स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे के मामले में मुख्यमंत्री द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद भले ही तबादला निरस्त कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी महिला चिकित्सक ने अभी तक ज्वाइन तक नहीं किया है वही शासन स्तर पर होने वाली जांच भी अभी तक लंबित ही पड़ी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन के अधिकारी सीएम के आदेशों को कितनी गंभीरता के साथ ले रहे हैं ।। आपको बता दें कि महिला चिकित्सक के साथ हुए प्रकरण के बाद से ही विभाग की फजीहत हो रही थी जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी सीएम के सामने मामले को रखा था लेकिन उसके बावजूद भी स्वास्थ्य सचिव व डॉ0 निधि उनियाल प्रकरण में होने वाली जांच हीला हवाली की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है।।