टैगोर पब्लिक स्कूल मे उत्साह एवं उल्लास से मना आजादी का उत्सव
हल्द्वानी- शहर के जाने माने स्कूल टैगोर पब्लिक स्कूल,पांडेय नेवार हल्द्वानी में आज स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल के चैयरमैन श्री जगदीश चन्द्र सिंह पिमोली जी को आकस्मिक मिले पित्रशोक के कारण कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्य कार्यकारी श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट जी द्वारा की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ परेड तथा ध्वजारोहण को सलामी देने के साथ किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाए दी और बताया कि सही मायने में देश और देशवासियों की प्रगति तभी होगी जब वे अपने भीतर की बुराइयों को समूल नष्ट करेंगे। साथ ही वीरेंद्र सिंह बिष्ट जी ने देश के उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने स्वतंत्रता के क्षेत्र में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। यह सभी कार्यक्रम स्कूल में आयोजित करने के बाद अतिरिक्त रंगारंग कार्यक्रमों को स्कूल के सभी सामाजिक मंच जैसे – यू ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। छात्र छात्राओं ने अपने समूह नृत्य और समूह गान से सभी के हृदय में देश प्रेम की भावना को भर दिया। मंच संचालन आठवीं कक्षा के मयंक देवोली तथा अंजलि कुँवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय ध्वज व मिष्ठान्न वितरित किया गया।