कुछ पर सितम कुछ पर रहम…. शराब कांड में लापरवाही बरतने वाले डीईओ अशोक मिश्रा को आबकारी मुख्यालय किया गया तैनात…

Spread the love

देहरादून, आबकारी विभाग ने हरिद्वार में हुए जहरीली शराब मामले में विभाग के 9 अधिकारी कर्मचारियों को पहले ही निलंबित किया तो अब जिला आबकारी अधिकारी पर भी गाज गिरा दी गई है।। जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को शराब सेवन में हुई जन हानि के संबंध में आबकारी आयुक्त ई आई बी की जांच के आधार पर लापरवाही एवं कार्य में शिथिलता बरतने के मामले में पद से हटाते हुए सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय देहरादून के पद पर तैनात कर दिया गया है।। जिसके विधिवत आदेश सचिव आबकारी हरी चंद सेमवाल के द्वारा जारी कर दिए गए हैं।। लेकिन यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है कि आज पहले कोर्ट ने पुराने मामले पर डिसीजन देते हुए अशोक मिश्रा को हटाए जाने के निर्देश दिए तो अब शासन ने मामले में अजब गजब आदेश जारी किए है जो समझ से परे है। दरअसल शराब कांड में पहले 9 अधिकारी कर्मचारी सस्पेंड हुए तो फिर जब मामले में अशोक मिश्रा की भूमिका भी संदेह के घेरे में थी तो इन्हें सिर्फ मुख्यालय तबादला कर कार्रवाई करने की इतिश्री क्यों की गई।।