Rishikesh News: दिल्ली का पर्यटक गंगा में डूबा, जल पुलिस-एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश; लापता

Spread the love

Rishikesh News मुनिकीरेती के तपोवन सच्चा धाम घाट के समीप शुक्रवार की सुबह दिल्ली का एक पर्यटक नहाते वक्त गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम और इनमें शामिल गोताखोर इस व्यक्ति को गंगा में तलाश रहे हैं। 

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Rishikesh News: मुनिकीरेती के तपोवन सच्चा धाम घाट के समीप शुक्रवार की सुबह दिल्ली का एक पर्यटक नहाते वक्त गंगा में डूब गया। उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर उसे तलाश रही हैं।

सच्चा धाम घाट के समीप दिल्ली से आए कुछ पर्यटक नहा रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 इनमें शामिल एक व्यक्ति गंगा के तेज बहाव में डूब गया। साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई। बाद में जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि दिल्ली से पांच लोग यहां घूमने आए थे। गंगा में नहाते वक्त एक पर्यटक देवनारायण पुत्र शत्रुघ्न राय, उम्र 40 वर्ष, निवासी मंदिर वाली गली टिकरी बार्डर दिल्ली गंगा में डूब गया। यह व्यक्ति दिल्ली में स्क्रैब (कबाड़) का व्यापार करता है। एसडीआरएफ की टीम और इनमें शामिल गोताखोर इस व्यक्ति को गंगा में तलाश रहे हैं।