Rishikesh: गंगा में नहाते वक्त पड़ गया मिर्गी का दौरा, एसडीआएरफ की फुर्ती ने बचा ली कांवड़िये की जिंदगी
गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक कांवड़िए को मिर्गी का दौरा पड़ गया। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने कांवड़िए को सकुशल बाहर निकाला जिसके बाद उसको प्राथमिक उपचार दिया गया।
धर्मनगरी हरिद्वार-ऋषिकेश में इन दिनों कावड़ियों का ताता लगा हुआ है। देश के कोने-कोने से कांवड़ यात्री हरिद्वार-ऋषिकेश पहुंचकर मां गंगा का पवित्र जल लेकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो रहे हैं। शनिवार को एक कावड़िया गंगा नदी से गंगा जल भर रहा था। इस दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने श्रद्धालु की जान बचा ली और प्राथमिक उपचार दिया।
ये श्रद्धालु नीलकंठ महादेव में कांवड़ यात्रा पर आया था। गंगा में नहाते वक्त अचानक कांवड़िए के साथ हादसा हो गया। उसके साथियों ने बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा है। समीप मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने इस यात्री को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत वानप्रस्थ घाट पर एक कावड़ यात्री को स्नान के समय मिर्गी का दौरा पड़ा, जिस कारण वह पानी में डूब रहा था। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ ने कावड़िए की जान बचा ली है।
लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि कावड़ यात्री विजय कुमार ग्राम जाखंड फतियाबाद हरियाणा का रहने वाला है। इसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार भी दे दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम में कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश संदीप सिंह और अन्य जल पुलिस के अधिकारी और सिपाही मौजूद रहे।
35 लाख पार पहुंचा कावड़ियों का आंकड़ा
उत्तराखंड आने वाले कांवड़ियों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है यह आंकड़ा 4 दिन में 35 लाख पार कर गया है। निरंतर बढ़ रही कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें सजग हैं साथ ही हरिद्वार जिले के तमाम विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।