Pithoragarh: टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर पहाड़ी दरकने से मशीन की मरम्मत कर रहे दो मजदूर मलबे में दबे, हेल्पर की मौत
टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर धारचूला से तवाघाट के बीच कूलागाड़ के पास पहाड़ी दरकने से पोकलैंड मशीन की मरम्मत कर रहे मजदूर और हेल्पर मलबे में दब गए। हेल्पर की मौत हो गई और मजदूर गंभीर घायल हो गया। दो सितंबर की शाम सड़क का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी की कूलागाड़ के पास खराब पोकलैंड मशीन की मरम्मत की गई।
संवाद सूत्र, धारचूला (पिथौरागढ़): टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर धारचूला से तवाघाट के बीच कूलागाड़ के पास पहाड़ी दरकने से पोकलैंड मशीन की मरम्मत कर रहे मजदूर और हेल्पर मलबे में दब गए। हेल्पर की मौत हो गई और मजदूर गंभीर घायल हो गया।
बोल्डर की चपेट में आकर पोकलैंड मशीन क्षतिग्रस्त
दो सितंबर की शाम सड़क का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी की कूलागाड़ के पास खराब पोकलैंड मशीन की मरम्मत की गई। मजदूर 45 वर्षीय प्रकाश बहादुर निवासी नेपाल और हेल्पर कमल सिंह निवासी ओखलढुंगा, धारचूला मरम्मत के बाद सफाई करके वहां से निकलने वाले ही थे कि अचानक पहाड़ की तरफ से मलबा और बोल्डर गिरने लगे। दोनों मलबे में दब गए। पोकलैंड मशीन भी बोल्डरों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।
मलबे में दबने ले एक की मौत
घटना घटते ही मजदूर व अन्य लोग बचाव कार्य में जुटे और सूचना धारचूला कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाल केएस रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मलबे में दबे दोनों घायलों को सीएचसी धारचूला लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान 28 वर्षीय हेल्पर कमल सिंह की मृत्यु हो गई।
प्रकाश बहादुर गंभीर घायल है उसके सिर पर चोट है। उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर मलबा जमा होने से मार्ग बंद हो चुका है। दोनों तरफ फंसे वाहनों की कतार लगी है।
प्रदेश में बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का दौर बना हुआ था। भीषण बारिश के चलते पहाड़ों से भूस्खलन व मलबा गिरने का क्रम जारी था। पिछले महीने धनोल्टी तहसील के ग्राम मरोड़ा में तेज बारिश से एक घर की दीवार टूट गई थी। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई थी।