Pithoragarh News: अश्लील वीडियो कॉल कर 45 लाख रुपये हड़पने वाला मथुरा से गिरफ्तार, वायरल करने की दी थी धमकी
अज्ञात नंबर से अश्लील वीडियो दिखाते हुए रिकॉर्डिंग करने के बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल करने के नाम पर पैंतालीस लाख 43 हजार रुपए हड़पने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। 28 जुलाई को नगर निवासी एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया।
अज्ञात नंबर से अश्लील वीडियो दिखाते हुए रिकॉर्डिंग करने के बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल करने के नाम पर पैंतालीस लाख, 43 हजार रुपए हड़पने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। 28 जुलाई को नगर निवासी एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर दी थी।
तहरीर में कहा गया था कि उसे व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसमें एक लड़की अश्लील वीडियो दिखाते हुए वादी की रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद से शिकायतकर्ता को अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे, जिनके द्वारा वादी की वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम करने के नाम पर तथा स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर डरा धमका कर कुल 45 लाख 43 हजार की धनराशि हड़प ली।
तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधि की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना एसआई बसंत पंत ने की। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश और सीओ नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया। मामले में प्रकाश में आए आरोपी 19 वर्षीय अजीत पुत्र रामहंस निवासी उझानी खादर, थाना शेरगढ़ जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।