उत्तराखंड में NCC विस्तार को केंद्र की हरी झंडी, बढ़ गईं 7500 सीट
उत्तराखंड में NCC के विस्तार को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब 7500 नए कैडेट भर्ती किए जा सकेंगे। बढ़े हुए कैडेट में 50 प्रतिशत छात्राएं होंगी। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में एनसीसी में आने के लिए युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे। केंद्र सरकार ने 7500 कैडेट की भर्ती पर मुहर लगाई। इनमें से 50 प्रतिशत कैडेट छात्राएं होंगी।
उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है। अब 7500 नए कैडेट भर्ती किए जा सकेंगे। बढ़े हुए कैडेट में 50 प्रतिशत छात्राएं होंगी। शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में एनसीसी में आने के लिए युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे।
शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में एनसीसी के संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों के द्विवार्षिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।