टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रो की सराहनीय पहल
हल्द्वानी शहर के स्कूल टैगोर पब्लिक स्कूल पांडे नवार, हल्द्वानी में आज कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों ने इको क्लब के अंतर्गत “वृक्षक” अभियान में हिस्सा लिया। वही दूसरी तरफ कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों द्वारा घर- घर जाकर समाज में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया जिसमें बच्चों ने बैनर लेकर रैली निकाली।आस- पास के सभी लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए, ढिलाई व लापरवाही न करने का निवेदन किया और साथ ही जीवन सुरक्षा कवच सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत स्कूल के मैदान में वृक्षारोपण किया गया। ” वृक्षक ” मुहिम का प्रारंभ विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट जी तथा प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शर्मा ने स्वयं वृक्ष लगाकर किया और साथ ही कोरोना जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर उत्साहवर्धन करते हुए आगे बढ़ने का हौसला दिया। वृक्षक अभियान तथा रैली को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी सहयोग किया जिनमे मुख्य पूजा अधिकारी, गीतिका बिष्ट, गुनीत कौर, राजेन्द्र कांडपाल व मनोज बाफिला थे।