Lansdowne : लैंसडाउन में बनेगी तीन मंजिला पार्किंग, अब गाड़ी खड़ी करने की समस्या होगी खत्म

Spread the love

Lansdowne Parking लैंसडाउन में पार्किंग बड़ी समस्याओं में शुमार है। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में स्थित बस व टैक्सी स्टैंड के निकट ही निजी वाहन भी पार्क किए जाते है। जबकि नगर में तेजी से बढ़ते पर्यटकों की संख्या के चलते पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए अब यहां तीन मंजिला पार्किंग बनेगी।

 लैंसडाउन में पार्किंग की समस्या के निस्तारण की उम्मीद जगी है। नगर को मॉडल टाउन के रूप में विकसित करने क्रम में जिला प्रशासन की ओर से गढ़वाल मंडल विकास निगम के सामने खाली भूमि पर नई पार्किंग विकसित करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी गढ़वाल डा.आशीष चौहान के निर्देश पर 4.5 नाली की इस भूमि में सात करोड़ रुपए के बजट से मल्टी पार्किंग विकसित करने के लिए लोनिवि डीपीआर बनाने के होमवर्क में जुट गया है।

लैंसडाउन में पार्किंग बड़ी समस्याओं में शुमार है। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में स्थित बस व टैक्सी स्टैंड के निकट ही निजी वाहन भी पार्क किए जाते है। जबकि नगर में तेजी से बढ़ते पर्यटकों की संख्या के चलते पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। खास तौर पर गर्मियों के मौसम में यह समस्या विकट रूप ले लेती है।

पैदल चलने वालों को होती है परेशानी

पर्यटन सीजन के दौरान नगर के हृदय स्थल में जहां जाम की समस्या बनी रहती है, वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी इस समस्या के चलते खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हैरत की बात है कि छावनी परिषद इस समस्या से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुआ है। छावनी परिषद की ओर से नगर की पार्किंग आउटसोर्स करने के बाद अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई। कैंट नगर में नई पार्किंग बनाने के लिए बजट न होने का रोना रोता रहा। जबकि, राज्य सरकार की ओर से इस समस्या से निपटने के लिए पहल करने के बावजूद कैंट की ओर से सहयोग नहीं दिया गया। नतीजतन, लैंसडाउन में बढ़ते वाहनों के दबाव के आगे पार्किंग की समस्या जस की तस बनी रही।

मॉडल टाउन के रूप में विकसित करने का है सपना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन नगरी को मॉडल टाउन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई। इस योजना में रोड़ा बन रहे कैंट को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने रानीखेत के साथ न सिर्फ रक्षा मंत्री से वार्ता की, बल्कि जिला प्रशासन को योजनाएं शीघ्र भेजने के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने लैंसडौन में गढ़वाल मंडल विकास निगम की खाली पड़ी भूमि को पार्किंग के लिए चयनित किया गया है। इस भूमि पर जिला प्रशासन की ओर से तीन मंजिला पार्किंग बनाकर करीब 150 वाहनों को पार्क करवाने की योजना है।

बजट का नही हो पाया उपयोग

राज्य सरकार की ओर से नगर में पार्किंग बनाने के लिए पूर्व में बजट जारी किए जाने के बावजूद नगर में नई पार्किंग विकसित नहीं की जा सकी। दरअसल, लैंसडाउन पूर्ण रूप से छावनी शासित है। कैंट बोर्ड की ओर से पार्किंग के लिए उपयुक्त भूमि न देने के बजह से पार्किंग की योजना शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई।

चिल्ड्रन पार्क को पार्किंग बनाने पर विवाद

कैंट बोर्ड की ओर से सूबेदार मोहल्ले में स्थित चिल्ड्रन पार्क को पार्किंग बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया। लेकिन, जन विरोध के चलते यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई। क्षेत्रीय विधायक दलीप सिंह रावत की ओर से भी नगर में नई पार्किंग के लिए कई बैठक बुलाई। लेकिन, कैंट की मनमानी के चलते विधायक भी इस योजना को परवान नहीं चढ़ा सके।

अधिकारी ने कही ये बात

पार्किंग के लिए भूमि का सर्वे करवा कर लोनिवि को अतिशीघ्र डीपीआर बनाने के लिए निर्देशित किया है। जल्द ही डीपीआर बनाकर जिलाधिकारी को योजना की स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। सोहन सिंह सैनी, उपजिलाधिकारी लैंसडाउन