Uttarakhand Weather Today: उत्‍तराखंड में मॉनसून के तेवर हुए नरम, जनता ने ली राहत की सांस

Spread the love

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश से राहत मिलने के आसार हैं। राज्‍य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन को जलभराव वाले जगहों पर ड्रेनेज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि अगले 5 दिन तक हल्‍की बारिश होती रहेगी।

 उत्तराखंड (Uttarakhand Weather News) में आज से मॉनसून के तेवर नरम पड़ने वाले हैं। पिछले 9 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश में कहर मचा रखा है। वहीं अब अगले 5 दिन तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। मंगलवार को प्रदेश में भारी बारिश होने से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टानें गिरने के कारण रास्ते बंद हो गए। मार्ग बंद होने की वजह से यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए। चमोली में मार्गो पर मलबा आने के कारण अब तक 254 गांव का संपर्क कट चुका है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा परिचालन केंद्र पहुंच कर प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। केंद्रीय जल आयोग की ओर से हरिद्वार-ऋषिकेश और मैदानी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया था। ऋषिकेश में गंगा चेतावनी निशान के पास पहुंच गई थी। आयोग के अनुसार अलकनंदा का वॉटर लेवल बढ़ा है जिससे मैदानी क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने की आशंका है। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनेरी के पास भूस्खलन की जद में एक टेंपो आ गया हालांकि चालक की जान बच गई। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबर कोर्ट के पास भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया। उधर हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण सूर्य और शेर नाला उफान पर आ गए जिसकी वजह से नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों को शीघ्र राहत मिले इसके लिए पूरी तैयारी रखी जाए।