हरिद्वार में नौ चौकी प्रभारियों समेत 22 SI के तबादले, लंबे समय से एक ही थाने-चौकी में थे जमे; देखें लिस्ट…

Spread the love

Transfer In Haridwar वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने देर रात जिले के नौ चौकी प्रभारियों समेत कुल 22 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। एक महिला उप निरीक्षक (SI) को भी चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि लंबे समय से एक ही पुलिस चौकी व थाना-कोतवाली में जमे कई दारोगाओं को भी इधर से उधर किया गया है।

Transfer In Haridwar: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने देर रात जिले के नौ चौकी प्रभारियों समेत कुल 22 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। एक महिला उप निरीक्षक (SI) को भी चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि लंबे समय से एक ही पुलिस चौकी व थाना-कोतवाली में जमे कई दारोगाओं को भी इधर से उधर किया गया है।

तबादले हुए दरोगाओं की लिस्ट

लिस्ट के अनुसार, मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी अकरम अहमद को थाना भगवानपुर कलियर से नवीन नेगी को कस्बा चौकी प्रभारी मंगलौर, कोतवाली रुड़की से नितिन बिष्ट को प्रभारी चौकी सोत बी रुड़की, गंगनर कोतवाली से सुभाष चंद्र को प्रभारी चौकी सोत ए रुड़की, धनोरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर को शांतरशाह चौकी प्रभारी, लालढांग चौकी प्रभारी विनय मोहन को धनोरी चौकी इंचार्ज, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, लखनौता चौकी प्रभारी नवीन चौहान को सुल्तानपुर चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से अशोक सिरसवाल को लखनौता चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

इनके अलावा रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक को कोतवाली गंगनहर, बाजार चौकी प्रभारी विकास रावत को रेल चौकी प्रभारी, ज्वालापुर कोतवाली में तैनात महिला उप निरीक्षक संदीप भंडारी को बाजार चौकी प्रभारी की कमान दी गई है।

गैस प्लांट चौकी प्रभारी को बनाया गया एसएसआई लक्सर

अमानतगढ़ चौकी प्रभारी समीप पांडे को लालढांग चौकी प्रभारी, एसएसआई लक्सर अंकुर शर्मा को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी, गैस प्लांट चौकी प्रभारी यशवीर नेगी को एसएसआई लक्सर बनाया गया है।

ज्वालापुर कोतवाली से महिपाल सैनी को गैस प्लांट चौकी प्रभारी, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा को एसएसआई बहादराबाद, रानीपुर कोतवाली से मनोज सिरोला को कोतवाली मंगलोर और यहां से अनुरोध व्यास को कोतवाली रानीपुर, पुलिस लाइन से रमेश सैनी को कोतवाली रानीपुर, सिडकुल थाने के एसएसआई शहजाद अली को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, भगवानपुर थाने से उपनिरीक्षक विपिन को कोतवाली रुड़की भेजा गया है।