Haridwar News: होटल की संपत्ति को लेकर विधायक और दुकानदार आमने-सामने; दोनों पक्षाें के बीच नोकझोंक और हंगामा
सिविल लाइंस में होटल लघुना की संपत्ति को लेकर विधायक और एक दुकानदार आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर संपत्ति कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया। वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हो गई। इस मामले में विधायक के कारोबारी साथी ने दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। विधायक बत्रा ने कहा कि पूर्व महापौर उनकी संपत्ति पर कब्जा करवाना चाहते हैं।
सिविल लाइंस में होटल लघुना की संपत्ति को लेकर विधायक और एक दुकानदार आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर संपत्ति कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया। वहीं, इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हो गई। इस मामले में विधायक के कारोबारी साथी ने दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है।
सिविल लाइंस में पोस्ट ऑफिस रोड पर होटल लघुना है, जो काफी समय से बंद है। सिविल लाइंस निवासी एक दुकानदार विपिन अरोड़ा और विधायक प्रदीप बत्रा होटल लघुना की संपत्ति को लेकर आमने-सामने आ गए। रविवार को इसे लेकर मौके पर दोनों पक्षों के लोगों के बीच नोकझोंक और हंगामा हुआ।
मामला कोर्ट में विचाराधीन
दुकानदार विपिन अरोड़ा ने विधायक प्रदीप बत्रा और उनके साथी शरद गुप्ता पर करोड़ों रुपये की होटल की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। विधायक के समर्थकों पर उनके हिस्से की भूमि पर कब्जा करने के इरादे से ताले तोड़कर अपने ताले लगाने का आरोप लगाया है, जबकि संपत्ति विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
विधायक के कारोबारी साथी ने दी तहरीर
वहीं, इस मामले में विधायक प्रदीप बत्रा के कारोबारी साथी शरद गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 साल पहले विपिन के परिवार के दो लोगों से उन्होंने करीब ढाई हजार वर्ग फीट का होटल खरीदा था। इसी दौरान इस हिस्से पर उन्होंने कब्जा लिया था। अब दुकानदार उनके हिस्से पर कब्जा करना चाहता है।
आरोप लगाया रविवार की सुबह उनके कर्मचारी होटल में सफाई करने आए थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने अभद्रता और मारपीट करते हुए कर्मचारियों को भगा दिया और होटल के मेन गेट पर अपना ताला लगा दिया।
वहीं, विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि वह दुकानदार की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर रहे हैं, बल्कि दुकानदार ही उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहता है। विधायक बत्रा ने कहा कि पूर्व महापौर उनकी संपत्ति पर कब्जा करवाना चाहते हैं।