Haldwani : होटल में चोरी छिपे चल रहा था जुआ; परोसी जा रही थी शराब- पुलिस मौके पर पहुंची तो उड़ गए होश
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात सीओ नितिन लोहानी को मुखबिर से डोलमार क्षेत्र के रिवर व्यू होटल में अवैध रूप से कसीनो और बार संचालित होने की सूचना मिली। इसके बाद एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस और एसओजी टीम ने होटल में छापेमारी की तो एक बड़े कमरे में कसीनो और जुआ खेला जा रहा था। साथ ही महिलाएं लोगों को शराब परोस रही थीं।
जिला मुख्यालय से करीब 16 किमी दूर ज्योलीकोट कस्बे से दस किमी आगे डोलमार के होटल में पुलिस ने अवैध कसीनो और बार संचालित होने के बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 21 जुआरियों तथा 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जुए के फड़ से चार लाख और लोगों की तलाशी में 1.68 लाख की नगदी व भारी मात्रा में जुआ खेलने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले चिप्स कब्जे में लिए हैं। पुलिस कार्रवाई के बीच होटल मैनेजर और कर्मचारी फरार हो गए। इधर मौके से पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है।
एसएसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात सीओ नितिन लोहानी को मुखबिर से डोलमार क्षेत्र के रिवर व्यू होटल में अवैध रूप से कसीनो और बार संचालित होने की सूचना मिली। इसके बाद एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस और एसओजी टीम ने होटल में छापेमारी की तो एक बड़े कमरे में कसीनो और जुआ खेला जा रहा था। साथ ही महिलाएं लोगों को शराब परोस रही थीं। पुलिस की छापेमारी से होटल में हड़कंप मच गया।
होटल मैनेजर और कर्मचारी मौके से फरार
इस बीच होटल मैनेजर और अन्य कर्मचारी होटल छोड़ फरार हो गए। इधर मंगलवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध कसीनों और जुआ खेलने और शराब परोसने के मामले में कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 21 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं।
बताया कि आरापितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 3/6 और आबकारी अधिनियम की धारा 60/68 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इधर होटल से फरार मैनेजर और कर्मियों की तलाश की जा रही है। साथ ही संबंधित मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराकर होटल सील कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पुलिस के सराहनीय कार्य पर टीम को ढाई हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की।
एसएसपी ने बताया कि छापेमारी में फड़ से चार लाख और जुआरियों की तलाशी में 1.68 लाख की नगदी बरामद की गई है। मौके से कसीनो खेलने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले 3692 चिप्स बरामद हुए है। साथ ही 12 बोतल शराब और चार वाहन सीज किए गए हैं