टैगोर पब्लिक स्कूल मे जन्माष्टमी उत्सव की धूम
शहर के जाने माने स्कूल टैगोर पब्लिक स्कूल,पांडेय नेवार हल्द्वानी में आज कृष्ण जन्म दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल के चैयरमैन श्री जगदीश चन्द्र सिंह पिमोली जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया और बाल गोपाल को पालना झुलाया गया। बच्चों ने कृष्ण जीवन के अलग – अलग पक्षों को अभिनय के द्वारा दर्शाया गया, स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। अभिभावकों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाया।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों तथा अध्यापिका ट्विंकल द्वारा नृत्य प्रस्तुति में प्रतिभाग किया गया। मंच संचालन स्कूल की अंगेजी विषय अध्यापिका गुनीत कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट तथा प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू शर्मा द्वारा सभी अभिभावकों को समारोह में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया गया तथा कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई ।