देहरादून से महज 86 किमी दूर प्रकृति से होता है सीधा साक्षात्कार, झरने व शांत वातावरण देते हैं सुकून; चले आइए

Spread the love

Uttarakhand Tourist Place देहरादून से महज 86 किमी दूर स्थित हिल स्‍टेशन प्रकृति से सीधा साक्षात्‍कार करवाता है। मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी से परेशान पर्यटक ठंडी हवाओं का आनंद लेने यहां का रुख कर रहे हैं।

 Uttarakhand Tourist Place: मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी से परेशान पर्यटक ठंडी हवाओं का आनंद लेने पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में देहरादून से महज 86 किमी दूर स्थित हिल स्‍टेशन प्रकृति से सीधा साक्षात्‍कार करवाता है। यहां पर अनेक झरने, बुग्याल, प्राकृतिक गुफाएं, शांत वातावरण पर्यटक को अपनी और आकर्षित करते हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के चकराता क्षेत्र की। जहां के ठंडे मौसम और प्राकृतिक नजारे का आनंद लेने के लिए भारी संख्‍या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। चकराता में बहुत से पर्यटन स्थल हैं जहां पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है।