हल्द्वानी – MBPG की पहली महिला अध्यक्ष बनी रश्मि, ABVP के प्रत्याशी को चटाई धूल, NSUI हुई साफ
हल्द्वानी – कुमा़ऊं के सबसे बड़े काॅलेज एमबीपीजी छात्रसंघ चुनाव में आखिरकार निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया (Rashmi Lamgariya president MBPG Haldwani) ने बाजी मार ली। वह एमबीपीजी से पहली महिला अध्यक्ष होंगी उन्होंने एबीवीपी के कौशल बिरखानी को हरा दिया। वही एनएसयूआई इस मुकाबले में कही से कही तक टक्कर लेते नहीं दिखी। एबीवीपी की बागी रही रश्मि लमगड़िया ने दिखा दिया कि उनका टिकट काटकर एबीवीपी ने अपना कितना बड़ा नुकसान किया।
वैसे भी शुरू से ही टिकट कटने के बाद लग रहा था कि रश्मि यह मुकाबला जीत जायेगी। उन्हें मिले छात्रों के वोटों से साफ हो गया कि उनकी अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया पहली पसंद है। 1200 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।
रिजल्ट जारी होते ही रश्मि के समर्थक झूम उठे। रश्मि लमगड़िया मूल रूप से ओखलकांडा ब्लॉक की रहने वाली है अध्यक्ष बनने से उनके गृह क्षेत्र में भी हर्ष का माहौल है।
एमबीपीजी कॉलेज का फाइनल राउंड
कौशल बिरखानी -1353
रश्मि लमगडिया- 2644
सूरज 470
रश्मि लमगड़िया ने 1294 वोटों से जीत हासिल से जीत हासिल कर विजय पताका फहराया है।