दून में आज हो सकता है मामले का पर्दाफाश… 29 अगस्त को सहस्रधारा में फ्लैट से बंधक बनाकर 4 लाख की हुई थी लूट
सहस्रधारा रोड स्थित फ्लैट से सहारनपुर के व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाने चार लाख रुपये कैश व सामान लूटने और 30 लाख रुपये फिरौती मांगने के मामले में रायपुर थाना पुलिस की ओर से हिरासत में लिए तीन आरोपितों से सहारनपुर में पूछताछ की गई। पुलिस उनसे रिकवरी की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है।
देहरादून: सहस्रधारा रोड स्थित फ्लैट से सहारनपुर के व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाने, चार लाख रुपये कैश व सामान लूटने और 30 लाख रुपये फिरौती मांगने के मामले में रायपुर थाना पुलिस की ओर से हिरासत में लिए तीन आरोपितों से सहारनपुर में पूछताछ की गई। पुलिस उनसे रिकवरी की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है।
सोमवार को इस मामले का पर्दाफाश हो सकता है। प्रकरण में 29 अगस्त से लगातार कार्रवाई करने में जुटी पुलिस ने सहारनपुर के पूर्व मंत्री के रिश्तेदार सहित तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है।
29 अगस्त को रायपुर थाने में दी थी तहरीर
मूल रूप से देवबंद, सहारनपुर व वर्तमान में सहस्रधारा रोड क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने 29 अगस्त को रायपुर थाने में तहरीर दी कि वह एकेडमी चलाते हैं। वह सुबह सवा छह बजे अपने दोस्त व दोस्त की महिला मित्र के साथ सहस्रधारा रोड स्थित एक फ्लैट में गए थे।
खुद को बताया सीबीआइ दिल्ली का अधिकारी
इसी दौरान फ्लैट में तीन व्यक्ति आए, जिन्होंने खुद को सीबीआइ दिल्ली का अधिकारी बताया और मारपीट करते हुए उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। इस बीच आरोपितों ने दोस्त व उसकी महिला मित्र की अश्लील वीडियो बनाई।
हिरासत में दो आरोपित
घटना के बाद पुलिस आरोपितों का पीछा करते हुए पहले सहारनपुर पहुंची। यहां से पूर्व मंत्री के रिश्तेदार को हिरासत में लिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस हरियाणा के करनाल पहुंची और यहां से दो आरोपितों को हिरासत में लिया। रिकवरी न होने के चलते पुलिस आरोपितों को देहरादून लेकर नहीं आ पाई है।