Dowry Demand : ”दहेज में कार नहीं मिलेगी तो नहीं लाऊंगा बारात”; मनाने के बावजूद अपनी मांग पर अड़े लड़के वाले
Dowry Demand नमतपुर गांव निवासी युवती की शादी नगला गांव निवासी युवक से तय हुई थी। तीन दिसंबर को बरात आनी थी। इससे पहले मध्यस्थता कर रहे बिचौलिए ने युवती के स्वजन को बताया कि वर पक्ष के स्वजन दहेज में कार व दो लाख रुपये मांग रहे हैं। युवती के स्वजन ने वर पक्ष के लोगों से बात की तो उन्होंने भी यही मांग दोहराई।
लक्सर : दहेज में कार न देने पर वर पक्ष बरात लाने से इन्कार कर रहा है। मामले को लेकर बिरादरी की पंचायत हुई। वर पक्ष के लोगों ने पंचायत का निर्णय मानने से भी इन्कार कर दिया।
नमतपुर गांव निवासी युवती की शादी नगला गांव निवासी युवक से तय हुई थी। तीन दिसंबर को बरात आनी थी। इससे पहले मध्यस्थता कर रहे बिचौलिए ने युवती के स्वजन को बताया कि वर पक्ष के स्वजन दहेज में कार व दो लाख रुपये मांग रहे हैं।
युवती के स्वजन ने वर पक्ष के लोगों से बात की तो उन्होंने भी यही मांग दोहराई। स्वजन ने असमर्थता जताई तो उन्होंने शादी तोड़ने की बात कहकर बारात लाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों परिवारों के रिश्तेदार व समाज के जिम्मेदार लोगों की पंचायत हुई। लेकिन, वर पक्ष के लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। (संसू)