हटाए गए देहरादून के डीएम एसएसपी….

Spread the love

सीएम धामी ने एक्शन लेते हुए कुछ दिनों पहले स्मार्ट सिटी से हटाए गए आर राजेश कुमार को अब देहरादून डीएम पद से भी हटा दिया है। आर राजेश को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। जबकि आईएएस सोनिका को अब देहरादून का नया डीएम बनाया गया है। उनके पास स्मार्ट सिटी का जिम्मा भी रहेगा।SSP पद से डीआईजी जन्मेजय खंडूरी को हटाकर दिलीप सिंह कुंवर को कप्तान बनाया गया है। खंडूरी को पीएसी मुख्यालय देहरादून में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।