बहादराबाद क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा चरम पर, पुलिस पर सवाल- दिन ढलते ही गांवों में सज रहे अवैध ठेके

Spread the love

शराब पीने वालों की सड़कों पर भीड़ से आए दिन झगड़े होते हैं और आस पास चाट पकौड़ी की दुकाने लगने से यातायात व्यवस्था भी चरमा जाती है। कई स्थानीय महिलाओं ने बताया कि दिनभर मजदूरी कर उनके पति जो पैसे लाते हैं उसे घर पहुंचने से पहले ही शराब में उड़ा देते हैं। गांव में बड़ी आसानी से कच्ची व देशी शराब मिल जा रही है।

संवाद सूत्र, बहादराबाद। थानाक्षेत्र के कई गांवों में दिन ढलते ही अवैध ठेकों पर शराब का धंधा पूरे शबाब पर पहुंच जाता है। हाल यह है कि अवैध रूप से देशी शराब ही नहीं, कच्ची शराब भी दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रही है। जिससे खासतौर पर क्षेत्र की महिलाएं परेशान हैं। उनका आरोप है कि शिकायतों के बावजूद पुलिस अवैध शराब का धंधा करने वाले माफिया पर कार्रवाई नहीं करती। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के बीच इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस के प्रति नाराजगी बनी हुई है।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा बहादराबाद, अहमदपुर ग्रंट, शांतरशाह, भारापुर भोरी, गोविंदपुर, मंगरुमपुर, रतनपुर आदि गांवों में दिन ढलते ही शराब माफिया की दुकानदारी सज जाती है। इन गांवों में कई दुकानों पर देशी शराब ही नहीं, थैलियों में कच्ची शराब की बिक्री भी जमकर हो रही है।

शराब पीने वालों की सड़कों पर भीड़ से आए दिन झगड़े होते हैं और आस पास चाट पकौड़ी की दुकाने लगने से यातायात व्यवस्था भी चरमा जाती है। कई स्थानीय महिलाओं ने बताया कि दिनभर मजदूरी कर उनके पति जो पैसे लाते हैं, उसे घर पहुंचने से पहले ही शराब में उड़ा देते हैं। गांव में बड़ी आसानी से कच्ची व देशी शराब मिल जा रही है। आरोप लगाया कि शिकायत करने पर भी पुलिस अनसुना कर देती है।

बताया कि सहदेवपुर व दीनारपुर आदि गांवों से भारी मात्रा में कच्ची शराब लाकर बहादराबाद थानाक्षेत्र के गांवो में बेची जा रही है। सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि पुलिस कई महीनों से नशे के विरुद्ध ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाने का दावा कर रही है। कभी कभी पांच से 10 लीटर शराब पकड़कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा लेती है।

ग्रामीण सीधा आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस शराब के धंधेबाजों को पकड़ने से कतराती है। जल्द ही इस विषय को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने की तैयारी में है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।