केदारघाटी में स्थिति सामान्य करना सरकार की प्राथमिकता’, आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में CM धामी

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारघाटी में जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने और यात्रा सुचारू रूप से चलाने को सरकार की प्राथमिकता बताया है। आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने रुद्रप्रयाग के डीएम से केदारघाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी ली और केदारनाथ धाम तक वैकल्पिक मार्ग को शीघ्रता से तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारघाटी में जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो और यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे, यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

उन्होंने रुद्रप्रयाग के डीएम से केदारघाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही केदारनाथ धाम तक वैकल्पिक मार्ग को शीघ्रता से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम से पूछा कि यदि उन्हें किसी भी तरह की मदद शासन स्तर से चाहिए तो इस बारे में तुरंत अवगत कराएं।