बारी-बारी पांच लोगों ने किया दुष्कर्म, बस में करहाती रही मासूम, दून गैंगरेप टाइमलाइन, जानिए कब क्या हुआ? – Dehradun Gang Rape

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड में मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात में पांच हैवान शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात को दिल्ली की निर्भया कांड की तरह बस में अंजाम दिया गया है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने पूरी वारदात की जानकारी दी है. जानिए वक्त दर वक्त कब -कब क्या-क्या हुआ?

वारदात के बाद पहला पहलू: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 और 13 अगस्त के मध्य रात 2 बजे एक किशोरी देहरादन आईएसबीटी के पास मैगी की दुकान पर मैगी का ऑर्डर दे रही थी. किशोरी पटियाला जाने की तैयारी में थी. लेकिन दुकानदार ने सीडब्ल्यूसी (Child Welfare Committee) को सूचना दी. सीडब्ल्यूसी की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी से उसका नाम-पता की जानकारी ली. लेकिन किशोरी ने कुछ नहीं बताया. उसके बाद सीडब्ल्यूसी की टीम उसे अपने साथ नारी निकेतन लेकर आ गई. किशोरी की पहले दिन काउंसिल की गई तो वह लगातार अपने बयान बदल रही थी.

काउंसलिंग के दूसरे दिन: नारी निकेतन में काउंसलिंग के दूसरे दिन भी किशोरी ने घर और परिजनों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. किशोरी खुद को पटियाला पंजाब की बता रही थी. साथ ही माता-पिता के नहीं होने की जानकारी दे रही थी. हालांकि, उसके बावजूद भी किशोरी की काउंसलिंग जारी रही.