सितारगंज है तैयार! कल सौरभ बहुगुणा निकालेंगे कुमाऊं की सबसे बड़ी ‘तिरंगा यात्रा’
सितारगंज: विधानसभा क्षेत्र के विधायक और उत्तराखंड सरकार में मंत्री सौरभ बहुगुणा कल सितारगंज में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस यात्रा में लोगों को कुमाऊं का सबसे बड़ा तिरंगा दिखाई देगा।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय ध्वज के प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव और एकता को बढ़ावा देना है। यह यात्रा बुधवार सुबह 10 बजे से सितारगंज के नई मंडी से महाराणा प्रताप चौक तक निकाली जाएगी।
बता दें कि पिछले साल भी सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा का आयोजन सितारगंज में सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में किया गया था। वहीं, भाजपा द्वारा शुरू किए गए “हर घर तिरंगा” अभियान का रंग भी हर तरफ देखने को मिल रहा है।
बता दें कि ये अभियान देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को मजबूत करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के व्यापक अभियान की पहल का हिस्सा है।