आज भारी बारिश की चेतावनी, रुद्रप्रयाग-श्रीनगर डैम से छोड़ा पानी; चार जिलों में अलर्ट

Spread the love

रविवार को देहरादून समेत गढ़वाल मंडल के चार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों भारी वर्षा का रेड अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Weather: मानसून की वर्षा अभी और परीक्षा लेगी। रविवार को देहरादून समेत गढ़वाल मंडल के चार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र ने इन चार जनपदों के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

शासन स्तर पर भी अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश जिलाधिकारियों को जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में प्रवास कर इन कार्यों को प्रभावी बनाएं।