टिहरी की राघवी का भारतीय टीम में चयन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला मौका

Spread the love

Uttarakhand news: Raghvi Bist: Indian women cricket team: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। शिक्षा क्षेत्र हो या स्पोर्ट्स, राज्य की बेटियां हर जगह अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। जी हां, हम बात कर रहें हैं राघवी बिष्ट की। जिन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बना ली है। ( Raghvi Bist selected for Indian women cricket team )

दोहरा शतक लगाया

टिहरी जनपद के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी ने इंडिया ए टीम के 18 प्लेयर्स के स्क्वॉड में अपनी जगह बनाई है। राघवी का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ है, जहां 7 अगस्त 2024 से ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ T20, टेस्ट और वनडे मैच होने हैं। यह पहली बार नहीं है, जब राघवी बिष्ट ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी वो साल 2022 में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं। महिला अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। राघवी ने अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट ( 2022-2023 ) में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 219 रन बनाए थे। राघवी की इस बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड टीम ने 428 रन का स्कोर खड़ा किया था। और उत्तराखंड टीम ने नागालैंड को 400 रन से करारी शिकस्त दी थी। ( Raghvi Bisht scored 219 run against nagaland )

127 गेंद में नाबाद 175 रनों की पारी खेली

इतना ही नहीं उत्तराखंड अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में राघवी बिष्ट ने मेघालय के खिलाफ 127 गेंद में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल था। बचपन से ही राघवी को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। साल 2016 में राघवी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर कुछ ही वर्षों में राज्य की टीम में जगह बना ली। राघवी के पिता आनंद सिंह बिष्ट और मां नीलम बिष्ट पेशे से कारोबारी हैं और दोनों जापान में रहते हैं। वहीं राघवी बिष्ट वर्तमान में देहरादून में अपने नाना-नानी के साथ रह रही हैं। राघवी की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। राघवी की इस अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ( Raghvi Bist scored 175 run against meghalaya )