मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चलाया स्वच्छता अभियान साथ ही धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने भी लगाई झाड़ू, राष्ट्रपिता गांधी को दी श्रद्धांजलि
देहरादून। Big News Today प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक तारीख एक घंटा एक साथ” “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत देहरादून के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर sgrr public school में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यकारिणी द्वारा किया गया।
ख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा minister saurabh bahuguna ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, अपना वक्त निकालकर स्वच्छता अभियान से जुड़े इस अभियान में अपना हाथ बटाएं। आप अपनी गली, आस-पड़ोस, पार्क, सार्वजनिक स्थल पर इस स्वच्छता अभियान से जुड़ें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें।
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली mla vinod chamoli आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा की हम सबको अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ स्वच्छता अभियान के लिए कुछ समय देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छता के प्रति संवेदनशील है उन्होंने ओडीएफ मिशन के अन्तर्गत देश में 15 हजार करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया है।
इस मौके पर मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं विधायक विनोद चमोली ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर धर्मपुर मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा , मंडल महामंत्री मुकेश सिंघल, वार्ड पार्षद दिनेश सती, गोपाल पुजारी , आलोक कुमार , मंडल मंत्री रेशमा रावत अजय मित्तल गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती अरोड़ा , टीचर्स एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।