Khatima News : प्रधानपति ने तमंचे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल; उत्तराखंड पुलिस ने सिखाया सबक
कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि हल्दीघेरा के प्रधानपति गुरुप्रीत सिंह खिंडा का एक माह पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें प्रधानपति तमंचा लहराते हुए नजर आया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस से बच रहा था। इस बीच सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट सोमवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
पुलिस ने हल्दीघेरा के प्रधानपति के कब्जे से 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। एक माह पहले आरोपित की सोशल मीडिया में तमंचे के साथ वीडियो वायरल हुई थी। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि हल्दीघेरा के प्रधानपति गुरुप्रीत सिंह खिंडा का एक माह पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रधानपति तमंचा लहराते हुए नजर आया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस से बच रहा था।
इस बीच सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट सोमवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपित गांव में ही है। जिसके बाद पुलिस ने हल्दीघेरा गांव निवासी प्रधानपति गुरुप्रीत सिंह खिंडा के घर पर छापा मारा और उसके कमरे से 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे तमंचा व कारतूस साइफन के पास जंगल में पड़े मिले थे, जिसके बाद उसने नशे में वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया में गलती से वायरल हो गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद उसने तमंचा व एक कारतूस को नानकसागर डैम में फेंक दिया। कोतवाल चौहान ने बताया कि आरोपित गुरुप्रीत सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।