Haridwar News : अधिवक्ता से जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज- 50 लाख रूपये में तय हुआ था सौदा

Spread the love

Haridwar News कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में राव फरमान अली निवासी सलेमपुर ने बताया कि राव नाजिम निवासी देहरादून रोड दर्जीवाली गली पठानपुरा सहारनपुर हाल निवासी सलेमपुर जुगनू निवासी सलेमपुर महदूद ने अपनी अपनी पुश्तैनी कृषि भूमि बेचने की बात कही थी। उसका 50 लाख रूपये में सौदा तय हो गया था। पिछले साल उनके बीच इकरानामा भी हो गया।

रानीपुर क्षेत्र में अधिवक्ता से भूमि के नाम पर तीन लाख की रकम ठग लेने के मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में राव फरमान अली निवासी सलेमपुर ने बताया कि राव नाजिम निवासी देहरादून रोड दर्जीवाली गली पठानपुरा सहारनपुर हाल निवासी सलेमपुर, जुगनू निवासी सलेमपुर महदूद ने अपनी अपनी पुश्तैनी कृषि भूमि बेचने की बात कही थी। उसका 50 लाख रूपये में सौदा तय हो गया था। पिछले साल उनके बीच इकरानामा भी हो गया। उसने जुगनू, उसकी पत्नी गुलअफशा को तीन लाख बतौर एडवांस दे दिए।

आरोप है कि भूमि पर कब्जा देने के साथ बैनामा कर देने की बात से इंकार कर दिया। आरोप है कि उन्होंने फिर नवंबर 2022 में विकास चौहान व विपुल कुमार के साथ इकरारनामा कर लिया। उसके साथ हुई धोखाधड़ी में कई लोग शामिल रहे।

कोर्ट के आदेश पर आरोपित राव नाजिम, जुगनु, गुलअफ्शा, राव आजम, राव निजाम निवासीगण ग्राम सलेमपुर महदूद, साईदा बेगम निवासी रामनगर पठानपुरा सहारनपुर हाल ग्राम सलेमपुर महदूद, शकीला, मो. अहसान, इरशाद निवासीगण सहारनपुर, विकास चौहान, विपुल कुमार निवासीगण ग्राम सलेमपुर महदूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।