Munsiyari Snowfall: मुनस्यारी में मौसम हुआ सुहावना, निचले इलाकों में हुई बारिश; पहाड़ी में फिर हुई बर्फबारी
Munsiyari Snowfall मुनस्यारी में मौसम बदल रहा है। बुधवार को बादल छाये रहे। मुनस्यारी तहसील में बुधवार को तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान कम हो गया है। उच्च हिमालय में आने वाले पंचाचूली राजरंभा हंसालिंग में दूसरे दिन भी हिमपात जारी रहा। बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आ गई है।
सीमांत तहसील मुनस्यारी में बुधवार को निचले इलाकों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात हुआ। हिमपात के साथ ही तहसील मुख्यालय में ठंड बढ़ गई है, लोगों को गरम कपड़े निकालने पड़े हैं। जिले भर में बुधवार को बादल छाये रहे। मुनस्यारी तहसील में बुधवार को तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई।
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान कम हो गया है। उच्च हिमालय में आने वाले पंचाचूली, राजरंभा, हंसालिंग में दूसरे दिन भी हिमपात जारी रहा। बारिश और हिमपात से तापमान अचानक गिर गया है। दो दिन पूर्व जहां तहसील मुख्यालय में गर्मी से लोग परेशान थे वहीं बुधवार को लोगों को गरम कपड़े निकालने पड़े। अचानक बढ़ी ठंड के चलते कई लोग वायरल की चपेट में आ गये हैं।
जारी किया गया अलर्ट
क्षेत्रवासियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने की मांग की है। आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होने की संभावना है। इधर जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलों में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में तीन दिन तक बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
बोल्डर गिरने से बोगड्यार-लीलम पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन बोगड्यार-लीलम मोटर मार्ग से बोल्डर और मलबा गिरने से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मार्ग को अविलंब ठीक कराये जाने की मांग की है।