Uttarakhand News: बाजपुर में दंपती ने ठगे 20 लाख रुपये, विदेश भेजने का दिया झांसा; पुलिस ने दर्ज किया केस

Spread the love

विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मनमीत सिंह चीमा पुत्र जोरावर सिंह ने पुलिस को बताया कि अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजने बाबत उसने अपने ही रिश्तेदार एजेंट ग्राम मशवरगंज तहसील बिलासपुर खजुरिया रामपुर (यूपी) निवासी गुरबाज सिंह पुत्र बलवीर सिंह से संपर्क किया।कागजी कार्रवाई व फीस आदि के नाम पर उसने 20 लाख रुपये लिए।

संवाद सहयोगी, बाजपुर : विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने आरोपित एजेंट दंपती व युवक के पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम मडैया बक्शी निवासी मनमीत सिंह चीमा पुत्र जोरावर सिंह ने पुलिस को बताया कि अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजने बाबत उसने अपने ही रिश्तेदार एजेंट ग्राम मशवरगंज तहसील बिलासपुर, खजुरिया रामपुर (यूपी) निवासी गुरबाज सिंह पुत्र बलवीर सिंह से संपर्क किया।

विदेश भेजने के नाम पर लिए 20 लाख रुपए

आरोप है कि समय-समय पर कागजी कार्रवाई व फीस आदि के नाम पर उसने 20 लाख रुपये लिए, लेकिन पुत्री को विदेश नहीं भेजा। छानबीन में पता चला कि आरोपित द्वारा दी गई जीआइसी की रसीद, आफर लेटर, फीस रसीद, टिकट आदि कूटरचित थे।

आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

आरोपित ने अपनी पत्नी मनदीप कौर के साथ मिलकर उससे ठगी की। पहले भी उसके विरुद्ध थाना चोरगलिया नैनीताल, दिनेशपुर, काशीपुर, रुद्रपुर आदि में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने आरोपित दंपती सहित उसके पिता के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 504, 506 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

कनाडा में नौकरी दिलाने का दिया झांसा

आए दिन विदेश में दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है। लोग विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ले लेते हैं और फिर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला पिछले हफ्ते सामने आया था। 

कनाडा (Canada) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह लाख ठगने वाले सेना से सेवानिवृत्त एक आरोपित को पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद देहरादून के जाखन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) से बचने के लिए वह लोगों के बीच खुद को ट्रांसजेंडर (Transgender) बताया था। इसके लिए वह अपना नाम प्रशांत गुरुंग (Prashant Gurung) के बजाय पायल गुरुंग (Payal Gurung) बताता था।