Uttarkashi News: 10 साल पहले बाढ़ में बहे पुल का निर्माण कार्य अधर में अटका, ठेकेदारों के बीच लेन-देन का विवाद

Spread the love

उत्तरकाशी और तिलोथ के बीच भागीरथी नदी 1977 में 102 मीटर लंबे स्पान का मोटर पुल बना जिसका 42 मीटर हिस्सा वर्ष 2013 की आपदा में पूरी तरह से नदी में बह गया था। 42 मीटर लंबे स्पान वाले हिस्से के नव निर्माण के लिए लोनिवि ने वर्ष 2014 में 8.39 करोड़ का स्टीमेट तैयार किया जिससे शासन से स्वीकृति मिली।

दस वर्ष पहले उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट से 100 मीटर की दूरी पर स्थित तिलोथ पुल का करीब 42 मीटर हिस्सा बाढ़ में बह गया था। जो अभी तक तक तैयार नहीं हो पाया है। लोनिवि के अनुसार, इसमें भी अभी एक माह का समय लगना तय है, परंतु जिस गति से काम चल रहा है, उस गति से निर्माण समय से पूरा होने की उम्मीद कम है।

उत्तरकाशी और तिलोथ के बीच भागीरथी नदी 1977 में 102 मीटर लंबे स्पान का मोटर पुल बना, जिसका 42 मीटर हिस्सा वर्ष 2013 की आपदा में पूरी तरह से नदी में बह गया था। 42 मीटर लंबे स्पान वाले हिस्से के नव निर्माण के लिए लोनिवि ने वर्ष 2014 में 8.39 करोड़ का स्टीमेट तैयार किया, जिससे शासन से स्वीकृति मिली।

लोनिवि के इंजीनियरों ने पुल के आधे हिस्से के निर्माण के लिए वेल फाउंडेशन का डिजाइन बनाया। काफी समय तक मुख्य ठेकेदार और पेटी कांट्रेक्टर के बीच लेनदेन के विवाद हुआ। कई बार प्रशासन की ओर से निर्देश दिए जाने पर लोनिवि हरकत में आया है। 

हटाया जाएगा पुराना बेली ब्रिज

लोनिवि उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार सैनी ने कहा कि एक सप्ताह के अंतराल में पुराने बेली ब्रिज को हटा दिया जाएगा, फिर नए पुल पर स्लैब डाला जाएगा। इसी दौरान पुल के पुराने वाले हिस्से को भी उठाया जाएगा। 

इस पूरे कार्य में एक माह का समय लग सकता है। इस दौरान पुल से आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। यह पुल उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से तिलोथ, बाड़ागड़ी पट्टी के गांव, लंबगांव व केदारनाथ मार्ग को भी जोड़ता है। 

सेना में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण के लिए तीस युवाओं का चयन

विकासनगर, जागरण संवाददाता: राइंका हरबर्टपुर में युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा 15 दिवसीय सेना में भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया, जिसके लिए तीस युवाओं का चयन किया गया। 70 युवाओं का शारीरिक मापदंड लिया गया और 30 युवाओं का चयन किया गया। कैंप को सेना के रिटायर्ड हवलदार सुरेश नौटियाल युवाओं को सेना में भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण देंगे। 

इस प्रशिक्षण में 10 बालिका व 20 युवक प्रतिभाग करेंगे। अगले 15 दिनों तक शारीरिक, मानसिक प्रशिक्षण के साथ-साथ रिटर्न की तैयारी भी करेंगे और आने वाले समय पर डिफेंस के अंदर होने वाली भर्ती में भाग लेंगे। उसके लिए उनको तैयार किया जा रहा है।