Bolero Theft : उम्र 18 बरस भी नहीं; काम ऐसा पुलिस भी हो गई दंग- बोलेरो चोरी कर ले जा रहा था तभी…
लंबगांव क्षेत्र के गल्याखेत निवासी प्रमोद सिंह ने 31 अगस्त को चोकी चमियाला में तहरीर दी कि उसने बीती 30 अगस्त को मुख्य मार्केट चमियाला में पीएनबी बैंक के सामने रोज कि तरह बोलेरो खड़ी की थी लेकिन जब वह अगली सुबह को गाड़ी वाली जगह पर पहुंचा तो गाड़ी गायब मिली। उसके बाद से वाहन स्वामी ने नजदीकी रिश्तेदारों व अन्य गाड़ी स्टाफ को इस की हैं जानकारी दी।
थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत चमियाला बाजार से नाबालिग को बोलेरो गाड़ी को चोरी कर अपने घर लंबगाव ले जाते पुलिस ने डोबरा चांटी पुल के पास से धर दबोचा। वाहन को सीज कर आरोपित को बाल सुधार गृह में भेज दिया है।
लंबगांव क्षेत्र के गल्याखेत निवासी प्रमोद सिंह ने 31 अगस्त को चोकी चमियाला में तहरीर दी कि उसने बीती 30 अगस्त को मुख्य मार्केट चमियाला में पीएनबी बैंक के सामने रोज कि तरह बोलेरो खड़ी की थी, लेकिन जब वह अगली सुबह को गाड़ी वाली जगह पर पहुंचा तो गाड़ी गायब मिली। उसके बाद से वाहन स्वामी ने नजदीकी रिश्तेदारों व अन्य गाड़ी स्टाफ को इस की हैं जानकारी दी और चमियाला पुलिस चौकी में तहरीर दी।
पुलिस ने सभी को सूचित कर दिया जिसके बाद कुछ ही घंटो में चोरी कर वाहन को लंबगांव की तरफ ले जा रहा नाबालिग को डोबरा चांटी पुल के पास बनी पुलिस चेक पोस्ट लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा गया जिसके बाद पुलिस ने युवक को वाहन के साथ वहीं पकड़ लिया। थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया कि वाहन चोरी करने वाला नाबालिग है और उसी क्षेत्र का है जहां का चालक है।